The China Files : चीन का वो कौन नेता था जिसने माओ की आर्थिक नीतियों को पलट दिया?
Sep 11, 2022, 00:09 AM IST
आज The China Files में जानिए Mao Zedong के बाद चीन की सत्ता पर काबिज Deng Xiaoping ने चीन की तकदीर बदल दी. साथ ही जानिए कि Mao के तुगलकी फैसलों से बेहाल चीन कैसे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन गया.