America Cold Attack: अमेरिका में आया इस सदी का सबसे घातक बर्फ़ीला तूफान
Dec 29, 2022, 16:54 PM IST
अमेरिका में इस सदी का सबसे खतरनाक बर्फ़ीला तूफान आया है. यह बर्फ़ीला तूफान केवल अमेरिका तक नहीं बल्कि कनाडा और जापान भी इससे अछूता नहीं रहा है. इस कारण से अमेरिका में 60 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है. कई जगहों पर अब भी भी बर्फबारी में लोगों के फंसे हुए है.