असम के जोरहाट में खूंखार `तेंदुए` ने किया चलती गाड़ी पर हमला, कई लोग घायल
Dec 28, 2022, 17:36 PM IST
असम के जोरहाट में एक खूंखार 'तेंदुए' के हमले का वीडियो सामने आया है. सड़क किनारे एक घर से तेंदुआ जबरदस्त छलांग लगाकर आता हैं और चलती गाड़ी पर हमला कर देता है. इस पूरी घटना को सामने खड़ी गाड़ी में से किसी ने रिकार्ड कर लिया. तेंदुए' के इस हमले से कई लोग घायल हो गए है.