चीन को जीने नहीं देगा भारत, सीमा पर भेजे कई लड़ाकू हेलीकॉप्टर
Nov 19, 2022, 17:36 PM IST
Indian Army ने अरुणाचल प्रदेश में एलएसी के पास लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टर की पहली स्क्वॉड्रन तैनात कर दी है. मीसामारी में इस स्क्वॉड्रन का बेस बनाया गया है. एलएसी पर चीन के साथ चल रहे गतिरोध के बीच लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टर की एलएसी के पास तैनाती अहम है. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में...