Independence Day 1998 Special: देश में बना सबसे बड़ा गठबंधन, Atal Bihar Vajpayee फिर से बने थे पीएम
Sun, 14 Aug 2022-6:56 pm,
साल 1998 देश 12वीं लोकसभा का गवाह बना था. 1998 में देश मिड टर्म इलेक्शंस की दहलीज़ पर आ खड़ा हुआ. 16 फरवरी से 28 फरवरी के बीच देश में तीन चरणों में चुनाव पूरे हुए और किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना, अकाली दल, समता पार्टी, AIADMK और बीजू जनता दल के सहयोग से सरकार बनाई और अटल बिहार वाजपेयी फिर से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे.