Independence Day 2002 Special : राष्ट्रपति पद की सूचना के लिए बज रही थी फोन की घंटी , अब्दुल कलाम ने नहीं छोड़ी अपनी क्लास
Aug 14, 2022, 19:40 PM IST
देश के राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की राष्ट्रपति बनने की दिलचस्प कहानी इसी साल बुनी गई. मशहूर वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम अपनी क्लास लेकर लौटे तो पता चला कि उनके दफ्तर में फोन की घंटी कई बार बजी, तभी उस टाइम भी फोन बजा और और प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हालचाल लेने के बाद डॉ एपीजे अब्दुल कलाम से कहा - 'मैं एक पार्टी मीटिंग से लौट रहा हूं जहां हम सभी ने मिलकर ये फैसला लिया है कि देश को एक राष्ट्रपति के रूप में आपकी जरूरत है।