राजू ठेहट हत्याकांड में `लेडी डॉन` अनुराधा का रोल- सूत्र
Dec 03, 2022, 17:42 PM IST
सीकर गैंगवार में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक राजू ठेहट हत्याकांड में 'लेडी डॉन' अनुराधा का रोल सामने आया है. राजस्थान के सीकर में एक बार फिर से गैंगवार की घटना सामने आई है. तो वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है.