इस शख्स ने बटन दबाकर गिराए ट्विन टावर, फिर रोने लगा
Aug 29, 2022, 15:33 PM IST
भारतीय ब्लास्टर चेतन दत्ता ने एक बटन दबाकर 14 सेकेंड में ट्विन टावर्स को धूल में मिला दिया. सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर्स की ऊंचाई कुतुब मीनार से भी अधिक थी. ट्विन टावर्स के धव्सत होने के बाद चेतन दत्ता ने Zee News से बातचीत की. वीडियो में देखिए उन्होंने क्या कहा.