चांदनी चौक की तिरंगे और चाँद वाली जलेबी, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं
Sep 06, 2019, 17:25 PM IST
चाँदनी चौक की 102 साल पुरानी जलेबी की दुकान में आज चाँद और तिरंगे वाली जलेबी बन रही है. चांदनी चौक में तिरंगे और चांद के आकर की जलेबी खरीद कर लोग चंद्रयान -2 को सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहे है.