ED की जांच, राउत पर `आंच`
Jul 31, 2022, 10:43 AM IST
पात्रा चॉल घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय का सामना कर रहे संजय राउत की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं. ED की टीम संजय राउत के घर पहुंची और फिलहाल उनसे घर पर ही पूछताछ जारी है. इस पर संजय राउत का कहना है कि मेरे खिलाफ सारे सबूत झूठे हैं.