Bihar Police: बिहार में गांववालों ने ट्रेनी डीएसपी को ही बताया नकली पुलिस, जमकर हुई फजीहत
Aug 04, 2022, 13:14 PM IST
अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बिहार पुलिस एक बार फिर से काफी सुर्खियां बटोर रही है. इस बार गांववालों ने ट्रेनी डीएसपी को ही नकली पुलिस बता कर कई घंटों तक घेर कर रखा. बिना वर्दी में आए पुलिस वालों को गांववाले असली पुलिस मानने से ही इनकार कर रहे थे.