Cloudburst: क्या चीन ला रहा है भारत में बाढ़, आखिर क्या होता है ये क्लाउड सीडिंग?
Jul 19, 2022, 22:03 PM IST
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव का एक बयान आजकल खूब चर्चा में है. इस बयान में उन्होंने भारत में बादल फटने और बाढ़ आने के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ बताया है. तो आइए जानें क्या है इस बयान का आधार और ये क्लाउड सीडिंग क्या चीज है.