सेफ्टी रेटिंग के मामले में देश में ये हैं सिर्फ 5 कारें
Fri, 02 Sep 2022-7:48 pm,
जब हम कोई कार खरीदने जाते हैं तो कार के लुक्स और डिजाइन देखते हैं लेकिन लुक्स के साथ कार की मजबूती और उसकी सेफ्टी रेटिंग भी देखी जाती है, फिर देखते हैं कि कौन सी Car Safety के लिहाज से बेहतर है? बता दें कि Global NCAP के मुताबिक भारत में सबसे सुरक्षित कारों की इस लिस्ट में Tata और Mahindra की कारें सबसे आगे हैं.