ये हैं Top-4 वॉटरप्रूफ Smartphones, पानी में डूबने पर भी नहीं होंगे खराब
Jul 13, 2022, 13:51 PM IST
बारिश का मौसम आ रहा है. इस मौमस में सबसे ज्यादा डर स्मार्टफोन्स के लिए लगता है. बाहर निकलते समय मौसम खुला है और जैसे ही कुछ दूर पहुंचे और मूसलाधार बारिश शुरू हो जाए. ऐसे में स्मार्टफोन को बचाने के लिए पन्नी को ढूंढना पड़ जाता है. लेकिन बता दें कि मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन्स आए हैं, जो पानी में डूब ने से नहीं होंगे खराब.