`सोच भी आउटडेटेड हो चुकी है`, संवेदना जताकर कांग्रेस को पीएम मोदी ने सुनाई खरी-खरी
राज्यसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर चुटकी ली. उन्होंने कहा, " मेरा विश्वास पक्का हो गया है कि कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है. जब सोच ही आउटडेटेड हो गई है, तो इन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है. देखते ही देखते इतना बड़ा दल, इतने दशकों तक देश पर राज करने वाले दल का ऐसा पतन! हमें खुशी नहीं हो रही बल्कि हमारी आपके प्रति संवेदनाएं हैं." देखें वीडियो...