इस बड़े नेता ने 6500 कार्यकर्ताओं के साथ छोड़ी BJP, बोले- सबका साथ, सबका विकास बस कहने की बात
Aug 24, 2022, 19:14 PM IST
Tripura Tribal Areas Autonomous District Council1985 में बनी , टीटीएएडीसी का त्रिपुरा के 10 हज़ार वर्ग किमी क्षेत्र के दो-तिहाई क्षेत्र पर अधिकार है. त्रिपुरा के इस क्षेत्र में 12 लाख से अधिक लोग रहते है.12 लाख की इस आबादी में लगभग 84 प्रतिशत आदिवासी हैं.