अब ड्रोन बचाएगा पक्षियों को पतंग की डोर से!
Jan 15, 2020, 19:08 PM IST
मकर संक्रांति के पर्व पर हजारों पतंगें उड़ाई जाती हैं, और इस पतंगबाज़ी में कई पक्षी घायल हो जाते हैं और कई अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। घायल पक्षियों को बचाने के मिशन के साथ एक टेक्नीशियन पिता और बेटा आगे आए हैं।