कुछ इस तरह CRPF Dog Squad को दी जाती है ट्रेनिंग
Mar 31, 2023, 22:46 PM IST
देश का कोई भी इलाका हो CRPF के जवान हमेशा देश की सुरक्षा के लिए तैयार रहते हैं । CRPF के जवानों के साथ हर मिशन में इनका साथ देता है Dog Squad ,केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अपने डॉग स्क्वॉड की मदद से बड़े आतंक के साथ-साथ नक्सली घटनाओं को नाकाम कर पाता है ।कैसे होती है Dog Squad को ट्रेनिंग देखिए इस वीडियो में।