Jeremy Lalrinnunga: जेरेमी लालरिनुंगा ने वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड
Jul 31, 2022, 17:48 PM IST
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने दूसरा गोल्ड जीत लिया है. यह गोल्ड मेडल जेरेमी लालरिनुंगा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ऐपाव लोने से सात किलो अधिक भार उठा कर जीता है. साथ ही जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किलो भार वर्ग में 300 किलो वजन उठाकर इतिहास रच दिया है.