गौर से देख लें शी जिनपिंग, डोकलाम पर भूटान के साथ चालबाजी की तो होगा हिसाब
डोकलाम पर बीते काफी समय से चालबाजी करने वाले चीन को आज ये वीडियो बेहद अखर रहा होगा. भूटान के पीएम बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत पहुंचे शेरिंग टोबगे ने गुरुवार रात पीएम मोदी से मुलाकात की है. इस दौरान शेरिंग टोबगे ने बड़ी ही गर्मजोशी से पीएम मोदी को गले लगाया. यह चीन के लिए सख्त संकेत है क्योंकि टोबगे ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत का चयन किया है. दरअसल डोकलाम पर चीन भूटान को अपने पाले में करने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहा है. इन सबके बीच नई दिल्ली में ये मुलाकात चीन के लिए झटका है. डोकलाम पर भूटान के साथ चीन कोई भी चालाकी करने से पहले सौ बार सोचेगा.