खास है भारत का ये गांव, फिल्मी सितारों पर रखा जाता है बच्चों का नाम
Feb 11, 2023, 21:09 PM IST
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से 400 किमी दूर भद्रापुर गांव में बच्चों के नाम मशहूर हस्तियों पर रखे जाते हैं. इस गांव के बच्चों केनाम पूरी तरह से हाईफाई सोसायटी और बॉलिवुड सितारों के नाम पर होते हैं. इस गांव में आपको हाई कोर्ट , सुप्रीम कोर्ट , गूगल नामके बच्चे गली-गली में घूमते दिख जाएंगे. शुरुआत में इस गांव के लोगों के नाम फलों और जानवरों से जुड़े हुए होते थे. जैसे-जैसे यहलोग दुनिया की चीजों के बारे में जानने लगे वैसे-वैसे ये लोग अपने बच्चों के नाम उन जानी-मानी चीजों और हस्तियों के नामों पर रखनेलगे. हालांकि ऐसा होने में इंटरनेट क्रांति का भी बड़ा योगदान रहा है.