Mumbai: मिनटों में तबाही ने दी दस्तक...होर्डिंग गिरने से 35 लोग घायल तो पेड़ के नीचे दबा ऑटो चालक, VIDEO
हाराष्ट्र के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. वहीं सोमवार शाम से मुंबई का मौसम बदला जिसके साथ तबाही ने दस्तक दी. बता दें कि ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पंतनगर में घाटकोपर पूर्व के पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप पर एल्युमीनियम शेड गिरने से 35 लोग घायल हो गए हैं. बीएमसी सर्च और बचाव अभियान चला रही है. वहीं जोगेश्वरी मेघवाड़ी नाका इलाके में पेड़ गिरने ऑटोरिक्शा सहित व्यक्ति घायल हो गया, देखिए वीडियो...