संसद में TMC सांसद काकोली ने खाया कच्चा बैंगन
Aug 01, 2022, 19:42 PM IST
संसद में इस वक्त मॉनसून सत्र चल रहा है. आज महंगाई पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान TMC की सांसद काकोली घोष ने लोकसभा में खड़े होकर एक कच्चा बैगन खाया. टीएमसी सांसद का ये महंगाई पर विरोध जताने का अपना तरीका था.