Dara Singh Death Anniversary: हनुमान भी शानदार बने थे दारा और पहलवान भी शानदार थे दारा
Jul 12, 2022, 20:51 PM IST
रामानंद सागर कृत रामायण में हनुमान जी की भूमिका निभा कर दारा सिंह ने पूरे देश के दिल में अपना घर बना लिया था. इसके अलावा रुस्तम-ए-हिंद दारा सिंह ने पहलवानी में भी अपना लोहा पुरे विश्व भर में मनवाया था. आइए आज उनकी पुण्यतिथि पर उनके जीवन सफर पर डालें एक नजर.