नीति आयोग की आज 7वीं बैठक, KCR और नीतीश कुमार ने किया बायकॉट
Aug 07, 2022, 10:54 AM IST
PM मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग (Niti Aayog Governing Council meeting) की 7वीं बैठक होगी. इस बैठक में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रेशखर राव (KCR) और बिहार के सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे. केसीआर ने PM मोदी को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने बैठक से बायकॉट के बारे में बताया और कुछ मुद्दे उठाए. हालांकि नीति आयोग ने केसीआर के आरोपों का खंडन किया है.