TOP 20: कर्नाटक में `BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली में `बुलडोजर` से बरसाए गए फूल
Mar 18, 2023, 21:04 PM IST
कर्नाटक में 'BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की भव्य रैली. तिपतुर में लोगों ने 'बुलडोजर' से बरसाए फूल. अमृतपाल और उसके 6 साथी एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने हथियारों को भी बरामद किया और अमृतपाल को हिरासत में लिया.