TOP 50: इमरान खान पर शहबाज सरकार का `बुलडोजर` एक्शन
Mar 18, 2023, 23:26 PM IST
तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर शहबाज सरकार का बुलडोजर एक्शन हुआ है. वहीं पीटीआई समर्थकों ने कोर्ट परिसर में गोलीबारी भी की है. खालिस्तानी सपोर्टर अमृतपाल सिंह को जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.