Toyota Innova Hycross: देखें टोयोटा की नई Innova Hycross, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स, देखिए वीडियो
Nov 28, 2022, 14:30 PM IST
टोयोटा ने नई इनोवा हाइक्रॉस (Innova Hycross) को भारत में पेश किया गया है. इस MPV को दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन (7 और 8-सीट) में उपलब्ध कराया जाएगा. 7-सीटर में बीच वाली रो में दो कप्तान सीटें मिलेंगे और तीसरी रो में बेंच सीट होगी. वहीं, 8-सीटर मॉडल में दूसरी और तीसरी, दोनों ही रो में बेंच सीटें मिलेंगी. नई टोयोटा एमपीवी नए डिज़ाइन किए गए ट्विन-लेयर डैशबोर्ड के साथ आएगी. इसका स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ग्लोबल-स्पेक Toyota Voxy MPV के जैसा लगता है.