Toyota Urban Cruiser Hyryder`s Features : आ गई Creta के टक्कर की कार!

Sat, 02 Jul 2022-6:56 pm,

Toyota ने भारत में अपनी नई Urban Cruiser Hyryder पेश कर दी है. इसमें Neodrive और Hybrid का विकल्प मिलेगा. Urban Cruiser Hyryder (Neodrive) में 1462 cc का इंजन मिलेगा, जो 75 kW पावर और 135Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. वहीं, Urban Cruiser Hyryder (Hybrid) में इलेक्टिक मोटर के साथ 1490 cc का इंजन मिलेगा, जो 68 kW पावर और 122Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos और Skoda Kushaq जैसी कारों से होने वाला है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link