रायबरेली: ट्रैफिक पुलिस ने बनाया अनोखा Selfie Point, नियम तोड़ने पर फोटो होगी वायरल!
सेल्फी लेना तो वैसे सबके सुख की बात होती है लेकिन जरा सोचिए अगर ये आपके लिए सजा बन जाए तो सोचो क्या हो. ऐसा ही हुआ है रायबरेली में जहां ट्रैफिक पुलिस ने एक अनोखा सेल्फी पॉवइंट बनाया है, जिसमें ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर उसकी फोटो वायरल होगी. आप भी देखिए ट्रैफिक पुलिस का ये अनोखा सेल्फी पॉवइंट....