Jallikattu Competition: मदुरै में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता के लिए पोंगल से पहले शुरू हुई सांडों की ट्रेनिंग
पोंगल के त्योहार से पहले तमिलनाडु के मुदैर में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता के लिए लोग काफी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं, ऐसे में मदुरै जिले के पोडुम्बू गांव के 20 से अधिक युवा प्रतियोगिता के लिए तैयारी की है. सांडो को चलाने से लेकर तैरने तक का प्रशिक्षण करवाया जाता है, जल्लीकट्टू प्रतियोगिता इस हफ्ते ही शुरू की जाएगी...