`आदिवासी का मतलब हिंदुस्तान के पहले मालिक` राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आरोप
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में मशरूफ है. उनकी यात्रा दाहोद और गोधरा और फिर पंचमहाल पहुंची जहां नेता को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान वह कहते दिखाई दिए- ''आदिवासी मतलब भारत की जमीन का पहला मालिक...अगर आदिवासी भारत के पहले मालिक थे तो पहली भागीदारी उन्हें मिलनी चाहिए...वनवासी का मतलब है जो जंगल में रहता है.'' ..भाजपा आपको आदिवासी नहीं बल्कि वनवासी कहती है. उन्होंने आपका नाम बदल दिया क्योंकि वे आपको अधिकार नहीं देना चाहते..." देखें वीडियो...