`तीन तलाक मुस्लिम बहनों के लिए खतरा` राजस्थान में गरजे पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव आते ही सभी पार्टियां एक्टिव मोड में दिखाई दे रही हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार की कमान अपने हाथ में ले ली है. वह लगातार रैली कर रहे हैं और बीजेपी के किए हुए सभी कार्यों को जनता के सामने पेश कर रहे हैं. पीएम मोदी 4 दिन में दूसरी बार राजस्थान पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- "तीन तलाक पर कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है. मेरी मुस्लिम माताओं और बहनों को समझना चाहिए कि तीन तलाक उनके जीवन के लिए खतरा था...मोदी ने न केवल आपकी रक्षा की है, बल्कि मोदी ने रक्षा की है.