ढाबे के अंदर आराम कर रहे थे लोग, तभी तेज रफ्तार वैन ने पूरा ढाबा कर दिया तहस-नहस, देखें वीडियो
आपकी जिंदगी में हादसा कब और कहां हो जाएगा, ये किसी को भी नहीं पता होगा. हाल ही में एक वीडियो इस ही कथन को सच्च साबित करता है. सूरत के वायरल वीडियो में एक ढाबे के अंदर कुछ लोग आराम से बैठे हुए थे. तभी एक तेज रफ्तार से पिकअप वैन आती है और पूरा ढाबा तहस-नहस कर देती है.