TTK: शिव से `सत्य` पर कितने `तथ्य`?
Jul 18, 2022, 23:26 PM IST
कई अदालतों में ज्ञानवापी का मामला चल रहा है. इस बीच सात महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने मांग की है कि रडार सिस्टम से जांच का आदेश देकर पता लगाया जाए कि फव्वारे और शिवलिंग में से कौन सा दावा सही है.