TTK : मदरसे का टेरर से क्नेक्शन, क्यों ना हो एक्शन?
Sep 07, 2022, 20:46 PM IST
असम में एक और मदरसे को ध्वस्त किया गया. ये चौथा मदरसा है जिसे आज गिरा दिया गया. ग्वालपाड़ा में ये मदरसा प्रशासन ने नहीं बल्कि उन लोगों ने गिराया जिनके बच्चे इस मदरसे में पढ़ रहे थे. मदरसे के टीचर का अल-कायदा से कनेक्शन सामने आने के बाद इन लोगों ने खुद ही ये एक्शन ले लिया.