TTK : `पाकिस्तानी` पिच पर महबूबा मुफ्ती की बैटिंग? | Mehbooba Mufti | Jammu&Kashmir
Aug 06, 2022, 19:51 PM IST
कश्मीर को नए कश्मीर में बदले तीन साल पूरे हो गए हैं. ऐसे पाकिस्तान से लेकर उसके हितैषियों को काफी तकलीफ है. आर्टिकल-370 को लेकर अब तक पाकिस्तान की पिच पर PDP की मुखिया महबूबा मुफ्ती बैटिंग कर रही हैं. उन्होंने कल भी 370 को लेकर काफी रोना रोया.