Tunisha Sharma Case: आज Vasai Court में Sheezan की पेशी, जमानत को लेकर दोनों पक्षों में होगी बहस
Jan 11, 2023, 09:00 AM IST
अभिनेत्री तुनिषा शर्मा मामले में आज मुंबई के वसई कोर्ट में आरोपी शीजान की पेशी ही जाएगी। इस दौरान शीजान की जमानत को लेकर दोनों पक्षों में बहस होगी। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानिए खबर को लेकर पूरा अपडेट।