Tunisha Sharma Case: तुनिषा केस से जुडी बड़ी खबर, `हिन्दू-मुस्लिम` मामले की वजह से ब्रेकअप?
Dec 26, 2022, 15:15 PM IST
तुनिषा केस में आरोपी शीजान मोहम्मद खान ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि दोनों अलग-अलग धर्म से संबंध रखते थे और उनकी उम्र में बड़ा अंतर था. इसी वजह से शीजान ने तुनिषा शर्मा से ब्रेकअप कर लिया.