Tunisha Sharma Case: तुनिषा की मां Vanita के थप्पड़ वाले आरोप पर Sheezan की माता ने उठाया सवाल
Jan 02, 2023, 13:33 PM IST
तुनिषा शर्मा मामले में आज आरोपी शीजान के परिवार ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस प्रेस वार्ता के दौरान तुनिषा की मां वनिता के शीजान पर थप्पड़ वाले आरोपों को लेकर जवाब देते हुए Sheezan की माता ने कई जवाब खड़े किए। इस रिपोर्ट में सुनें शीजान की मां ने क्या कुछ कहा।