Tunisha Sharma Case: कल तुनीषा का अंतिम संस्कार, शीजान पर लगे गंभीर आरोप
Dec 26, 2022, 17:18 PM IST
तुनीषा शर्मा सुसाइड मामले में पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी शीजान खान ने बड़ा खुलासा किया है। शीजान ने पुलिस को कहा कि, 'श्रद्धा-आफताब मामले के बाद तुनीषा से ब्रेअकप किया।' शीजान पर तुनीषा की मां वनिता ने बड़ा आरोप लगाया है। तुनीषा की मां का कहना है कि, 'तुनीषा को शीजान ने धोखा दिया है' . इस रिपोर्ट में जानें तुनीषा की मां ने क्या कुछ कहा।