Tunisha Sharma Case: आज दूसरी बार अभिनत्री की मां का बयान दर्ज होगा, जानिए जांच कहां तक पहुंची?
Dec 29, 2022, 14:11 PM IST
Tunisha Sharma मामले में आज दूसरी बार अभिनत्री की मां का बयान दर्ज होगा। तबियत ना ठीक होने के कारण मां का बयान घर में ही लेने की अपील की गई है। मां के साथ साथ इस मामले में मामा का भी बयान दर्ज किया जाएगा। जानें इस मामले की जांच अब तक जांच कहां पहुंची?