Turkey Ground Report: तुर्किये से सामने आई दिल झंझोड़ देने वाली तस्वीर, मासूमों पर टूटा गम का पहाड़
Feb 09, 2023, 15:15 PM IST
तुर्किये और सीरिया में तेज़ भूकंप के झटकों ने हंसती खेलती ज़िंदगियों में तबाही मचा दी है। तुर्किये में भूकंप ज़ोन पर पहुंचा है ज़ी न्यूज़। इस बीच एक दिल झंझोड़ देने वाली तस्वीर सामने आई है। बच्ची का टेडी तो घर के बाहर गिरा दिखाई दे रहा है लेकिन बच्ची अभी भी मलबे में फंसी है। देखें ज़ी न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।