Turkey-Syria Earthquake: तुर्किये-सीरिया में आए भूकंप से भारी तबाही के बीच चमत्कार की 10 कहानियां
Feb 10, 2023, 15:14 PM IST
तुर्किये सीरिया में सोमवार सुबह ज़ोरदार भूकंप के कारण चारों ओर तबाही का मंज़र।अब तक दोनों देशों में 21 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है लेकिन इस बीच तुर्किये और सीरिया से बेबसी में चमत्कार की 10 तस्वीरें सामने आई हैं। इस रिपोर्ट में विस्तार से देखें चमत्कार की 10 कहानियां।