Turkey-Syria Earthquake: देखिए कैसे हैरान हुए राहतकर्मी जब मलबे से निकलकर खिलखिला उठा मासूम
Feb 13, 2023, 13:02 PM IST
तुर्किये में पिछले हफ्ते आए जबरदस्त भूकंप के बाद लगातार भूकंप के झटके देखने को मिल रहे हैं। एक बार फिर 4.7 तीव्रता के भूकंप से दहला तुर्किये। इस बीच एक मासूम की खुशनमा तस्वीर सामने आई है जिसे देख आप दंग रह जाएंगे। इस रिपोर्ट में देखें मलबे से निकलकर कैसे खिलखिला उठा मासूम।