Sports Bike Review: कितनी दमदार है Apache RR 310?
Jun 27, 2022, 23:56 PM IST
TVS Apache RR 310 को हमने करीब 800 किलोमीटर चलाया। TVS Apache RR 310 में 312.2 सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। इसमें चार मोड- Urban, Rain, Sports और Track मोड हैं. हमने सभी मोड में इस बाइक को राइड किया।