Twin Towers : 2004 में जमीन आवंटन से लेकर बिग ब्लास्ट तक
Aug 28, 2022, 11:25 AM IST
Twin Towers Demolition Live Updates: नोएडा के सेक्टर-93-ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर गिराने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 9 सेकंड में ये 32 मंजिला इमारत ढह जाएगी. सुपरटेक के दोनों टावर आज दोपहर ढाई बजे ही गिराए जाएंगे.