10 लाख नौकरियों पर Tejashwi Yadav और गिरिराज में शुरु हुई Twitter War
Aug 12, 2022, 11:31 AM IST
तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था. अब तेजस्वी के डिप्टी सीएम बनने के बाद Zee News के एक Interview के जरिए गिरिराज सिंह ने तेजस्वी पर हमला किया तो तेजस्वी ने भी Twitter पर इसका तीखा जवाब दिया है.