रामायण क्विज में दो मुस्लिम छात्रों ने लहराया जीत का परचम, विजेता बनने के बाद कही ये बात
Aug 08, 2022, 12:18 PM IST
उत्तरी केरल जिले के वलांचेरी में केकेएसएम इस्लामिक एंड आर्ट्स कॉलेज में आठ साल के कोर्स (वेफी प्रोग्राम) के बासित पांचवे और जाबिर फाइल ईयर के स्टूडेंट हैं. पिछले महीने आयोजित हुए क्विज के वे पांच विजेताओं में से एक थे.