Uber Files: उबर के सीनियर ऑफिसर मार्क मैकगैन ने खोली कंपनी की पोल, बताए गहरे `राज`!
Jul 12, 2022, 15:45 PM IST
ऐप बेस्ड कैब सर्विस प्रोवाइडर उबर एक बार फिर विवादों में है. पूरी दुनिया में उबर फाइल्स लीक के चर्चे हो रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वो शख्स जो पूरी दुनिया के सामने कंपनी की इस हकीकत को लेकर आया है.